थावे प्रखंड के विदेशीटोला पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया। सीओ कुमारी रुपम शर्मा ने रविवार को शाम 5 बजे बताया कि परचा वितरण के बाद रैयतो से जमाबंदी,खाता, खेसरा और रकबा आदि में सुधार के लिए साक्ष्य के साथ वितरित की गई परचा शपथ पत्र के साथ जमा कराया गया। रैयतो द्वारा जमा की गई परचा का ऑनलाइन भी किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर में जमाबंदी सुधार, उत्तराधि