किन्नौर के मलिंग नाला समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 के बीचो बीच दरार आने के कारण रविवार सुबह 9 बजे के आसपास एक ओर से पूरी तरह धंस गया है। ऐसे में स्पीति की ओर जाने वाले वाहनों को आवाजाही के दौरान खतरा बन चूका है। वहीं BRO की टीम ने फिलहाल धंसे हुए सड़क के एक कोने से फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थाई तौर पर सड़क को खोला है।लेकिन वह भी धंसना शुरू हो चुका है।