तेंदूखेड़ा तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम झलौन में ग्राहक बनकर आई दो युवकों ने मंगलवार की शाम 7 बजे सोने की जेवरात की है। प्राप्त जानकारी अनुसार झलौन में दो युवक ग्राहक बनकर आए ज्वेलर्स संचालिका महिला से झुमकी देखने हेतु मांगी।व झुमकी लेकर दोनों युवक फरार हो गए महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।