बागोड़ा क्षेत्र के वाटेरा गांव में 26 जून को मंदिर में दानपात्र तोड़कर नकदी चुराने के प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वाटेरा गांव में 26 जून की रात में बालाजी मंदिर में दान-पात्र तोड़कर चोर नकदी ले गए। संदिग्धों को चिह्नित कर नजर रखनी शुरू की। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वाटेरा निवासी कृष्णराम को गिरफ्तार किया।