सिद्धार्थ नगर मे राशन दुकान न खुलना समय से राशन मिलने और भ्रष्टाचार के चलते लामबंद परेशानी हितग्राहियों ने कोटा दुकान के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया । सूचना मिलते ही शुक्रवार शाम 4 बजे SDM मौके पर पहुंच गए और कोटेदार को फोन करके बुलाया तब उसने दुकान खोली और राशन बांटना शुरू किया । अनियमितता को लेकर हितग्राही महिलाओ ने SDM को ज्ञापन सौंपा है ।