नकुड़ के रनियाला दयालपुर मे आपसी कहासुनी मे दो गुटों मे लाठी डंडो व तलवारों से जमकर मारपीट हो गयी है l मारपीट मे कई लोग घायल हो गए हैं l घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है l सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है l और मामला शांत कराया और कार्रवाई मे जुट गयी है l