सीहोर: शहर के ग्वालटोली के रहने वाले बुजुर्ग दिलीप यादव ने साइकिल से यात्रा प्रारंभ की। बुजुर्ग दिलीप यादव की साइकिल यात्रा पावागढ़ तक जाएगी। साइकिल यात्रा 992 किलोमीटर की रहेगी, स्थानीय लोगों ने दिलीप यादव का फूल माला पहनकर स्वागत सम्मान कर रवाना किया। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।