गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी जितेन्द्र निषाद को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपी जितेन्द्र निषाद गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया का रहने वाला है। वर्तमान में वह करमहा में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 32,400 रुपए बरामद किए हैं।