सीधी सिंगरौली NH 39 एक बार फिर से चर्चाओं में बना हुआ है जहां इस सड़क को बनते लगभग 10 साल से ज्यादा हो गए हैं वही मोरवा इलाके में बने हुए NH 39 सड़क पर ही सैकड़ो ट्रक हाईवा वाहन खड़े हैं जिसके कारण अब यह रोड नहीं बल्कि पार्किंग यार्ड बन चुका है। लिहाजा स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि NH 39 में खड़े सैकड़ो वाहनों को हटाया जाए जिससे सड़क पर च