शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे मानवा अधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर बताया कि नगर की प्रमुख समस्या मिर्जापुर के शास्त्री पुल पर खंबे लगे हैं उसे खंबे में एक भी लाइट नहीं जल रहा है आते जाते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रात-विरात घटना घट रही है। दूसरी समस्या रोड पर ऑटो रिक्शा चल रहा है अश्लील गाने बजाते हैं रोक लगाई जाए।