संडीला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मुन्नु खेड़ा निवासी मोहम्मद वसीम की मौके पर मौत हो गई। घटना के समय स्टेशन पर मौजूद लोगों को हादसे का पता तब चला जब युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक किस तरह ट्रेन की चपेट में आया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।