किशनगढ़बास के रूंध गिदावड़ा गांव में बीफ मंडी का मामला सामने आने के बाद तिजारा विधायक महंत बालकनाथ शनिवार को रुंध गिदावड़ा गांव में पहुंचे।अधिकारियों से पूरी जानकारी लेकर कहा की दोषियों को बक्शा नही जाएगा। सब को सजा मिलेगी। उनके साथ प्रधान जेपी यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, जिला मंत्री रविंद्र पटेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव भी मौजूद रहे