सूरतगढ़ उपखंड के देइदासपुरा ग्राम सहकारी समिति में पिछले 8 महीने से यूरिया और डीएपी की कमी है। ऐसे मे परेशान किसानों ने बुधवार दोपहर SDM कार्यालय पर प्रदर्शन किया। गुलाब लोहार के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग रखी। SDM ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी की मांग ने पूरी होने पर धरना लगाएंगे।