हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदकर केशलैस इलाज की उम्मीदलगाए बैठे लाखों लोगों के लिए बड़ा झटका सामने आया है।भोपाल समेत प्रदेशभर के निजी अस्पतालों ने घोषणा की हैकि वे फेडरेशन ऑफ प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स(राष्ट्रीय संघठन) के विरोध में साथ देंगे। इसके तहत 1 सितंबरसे केशलैस इलाज बंद कर देंगे।