धमतरी जिले के सभी अनुभागों के थाना क्षेत्रों में गणेश जी की झांकी एवं मूर्ति विसर्जन का आयोजन इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ। लगातार दो दिन और दो रात तक चले इस विशाल धार्मिक आयोजन में दो रात्रि में भी व्यापक पुलिस बल का ड्युटी लगाई गई थी। पुलिस बल ने अभूतपूर्व सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय दिया।