दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से कड़े निर्देश जारी किए हैं। तरारी थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि पूजा के दौरान कहीं भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।थाना अध्यक्ष ने पूजा कमेटी के सदस्यों से भी आग्रह किया है ।