जिला अलीराजपुर से दिनांक 22 अगस्त 2025 को 13 बालिकाओं का दल भ्रमण हेतु रवाना हुआ था , भ्रमण के दौरान विभिन्न स्मारकों सांची स्तूप , भॊजपुर कर्क रेखा एवं अन्य राष्ट्रीय स्मारक का भ्रमण कर वापसी की गई । भ्रमण के उपरांत भ्रमण दल द्वारा सोमवार दोपहर 1:00 बजे कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर से भेंट कर अपने अनुभव को साझा किया ।