पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से असलम अहमद नामक फर्जी IPS को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाजी हरमैन कॉलोनी वार्ड-20 का निवासी है और पिछले 1-2 महीने से सक्रिय था। वह ADG रैंक का अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारियों व अमीनों को धमकाता था। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पास से एक एप्पल मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है, जिसमें फर्जी ईमेल आईडी और ठगी के सबूत मिले हैं।