वर्तमान में चल रहे गणेश महोत्सव को लेकर गढ़ी थानाधिकारी तेज सिह सान्दू ने गढ़ी थाने में बैठक ली ।बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार परतापुर गढ़ी नगरपालिका क्षेत्र के गणेश मंडलों के पदाधिकारि मौजूद रहे। इस 10 दिवसीय इस कार्यक्रम में शान्ति प्रिय तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गई। वही विसर्जन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। थानाधिकारी ने सभी से सहयोग का आव्हान किया।