उपखंड क्षेत्र थानागाजी में गत दिनों अत्यधिक बरसात होने के चलते एक और जहां गाजर की फसल की बुवाई समय पर नहीं हो पाई वहीं जहां पर समय पर लोगों ने बुवाई की तो बरसात की वजह से गाजर के खैरियत है गए और पैदावार नष्ट हो गई वहीं किसानों ने बताया कि इस बार अत्यधिक बरसात होने कारण चलते किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है