शनिवार को 5:00 बजे जितिया पर्व को लेकर नौवागढी बाजार में रोड किनारे सजी दुकान पैदल चलना हुआ दुश्वार। वही वाहन की लगी लंबी कथा जाम की स्थिति रही उत्पन्न लोगों का कहना है कि पर्व को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखी जा रही है जिसके कारण आवागमन में बड़ी परेशानी बढ़ गई है वहां की लंबी कतार लग गई है लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।