हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में शनिवार शाम 5:00 बजे तक 15880 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई है। वहीं घग्घर नदी के नाली बेड में 5000 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय के भद्रकाली मंदिर स्थित कॉजवे भी पानी में डूब गया है, जिसकी वजह से प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया है, और श्रद्धालुओं से पुल पार न करने की अपील की गई है।