बरेठा घाट में दूध से भरा टैंकर पलट गया टैंकर पलटने के कारण सड़क पर कई लीटर दूध फ़ैल गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों द्वारा डिब्बे और अन्य बर्तन लेकर दूध लेने के लिए मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों में दूध लूटने की होड़ मच गई थाना प्रभारी ने बुधवार शाम 6बजे बताया कि बैतूल की एक डेयरी से दूध लेकर भोपाल जा रहा था टैंकर बरेटा घाट में पलट गया