पीथमपुर में सागौर पुलिस ने स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी सुनार की दुकान में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने इनके पास से धारदार फालिया, लोहे की टामी, स्टील का पाइप, प्लास्टिक का डंडा और एक मारुति वैन (नंबर MP09BA1512) जब्त की हैं।