*ताखा छेत्र के कस्बा ऊसराहार में कई जगह से पाइप लाइन लीकेज से पानी की बर्बादी* आपको बताते चले आज दिन शुक्रवार दोपहर समय करीब 3 बजे देखा गया तो कस्बा ऊसराहार में कई जगह से पानी की सप्लाई लाइन में लीकेज की समस्या हो रही है। हालत यह है कि पानी की बर्बादी को रोक नहीं पा रहे हैं। इसका कारण पुरानी पाइप लाइन का होना भी है।