सदर तहसील क्षेत्र के,आंटी गांव के रहने वाले दर्जनों लोगों ने,बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर,लिंक सड़क मार्ग न बनाए जाने को लेकर,जमकर विरोध प्रदर्शन किया और,जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़कों को बनवाए जाने की मांग की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से यह सड़क बदहाल व जर्जर है।लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्या हो रही।