खरगोन में बाजीराव पेशवा की 325वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को पीजी कॉलेज ओडियोटोरियम में व्याख्यान हुआ। श्रीमंत बाजीराव पेशवे स्मृति प्रतिष्ठान ने यह आयोजन रखा। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख प्रचारक अभिषेक गुप्ता ने उद्बोधन दिया।