बृहद झारखंड कला सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में रविवार को डहरे करम बेड़हा 2025 का भव्य आयोजन बोकारो में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसरबोकारो के डीसी ऑफिस के समीप डॉ. भीमराव अम्बेदकर गरीबी उत्थान समिति, चास, बोकारो द्वारा विशेष सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में करम प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए पानी, शर्बत, चना-गुड़ और दवाई की मुफ्त व्यवस्था की गई।