नगर में बुधवार दोपहर रानीपुर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला के पास एमडी ज्वेलर्स पर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और सोने-चांदी के गहनों का भाव-ताव पूछते रहे। इसी दौरान मौका पाकर फरार हो गए,व्यापारी ने शोर मचाते हुए उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार बाइक से निकल गए।