मसूरी एनएच-9 पर सोमवार सुबह 5 बजे हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जाते हुए एक ट्रैक्टर और कैंटर ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। कैंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और कैंटर को रोड किनारे करवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। वहीं घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।