नैनवा थाना क्षेत्र के बांसी गांव में अज्ञात चोरों ने एक सोने मकान को निशाना बनाया और मकान से ₹17000 व सोने के टॉप्स, दो जोड़ी पायल चोर चोरी कर ले गए। चेतन सेन की पत्नी ममता ने बताया कि मेरे पति कम से बाहर गांव गए हुए थे। मैं घर से महात्मा गांधी स्कूल में खाना बनाने गई थी घर पर कोई नहीं था।