रविवार दोपहर 11:30 बजे डवाली कला के पास आमने-सामने मोटरसाइकिल में एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खकनार निवासी घायल श्री राम रोज की तरह आज भी बुरहानपुर सामान खरीदी करने के लिए आ रहा था आमने-सामने मोटरसाइकिल भिड़ंत होने से वह घायल हो गया जिसके सिर हाथ पैर में चोट आई है जिस को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।