लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी से बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रियल एस्टेट फर्म के मालिक कृष्ण कुमार पांडेय ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुंबई और दिल्ली में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 1.76 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।