चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज बुधवार को सायं 4:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ चरखी दादरी ने गांव बिरही कलां निवासी युवक के मकान पर गोलियां चलाने के मामले में चार और आरोपित गिरफ्तार किये हैं । 26 जुलाई को राजेश निवासी बिरही कलाँ ने पुलिस को सुचना दी थी कि उनके घर पर किसी ने गोली चलाई है ।