छपिया थाना क्षेत्र के बभनान बाजार निवासी कृष्णावती ने पति शिवशंकर शाहू पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 3 सितंबर की रात आरोपी ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडे से पिटाई की, जिससे उसे चोटें आई। अगले दिन आरोपी ने रजाई-गद्दा जलाकर दरवाजा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार 5 बजे थाना प्रभारी ने बताया केस दर्ज किया गया है।