कानपुर देहात के झींझक कस्बे में दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी (नुमाइश) का संचालन हो रहा है, नुमाइश में एक तरफ सुसज्जित दुकानें लगी तो वहीं जंपिंग, बाउंसर, नाव सहित आसमानी झूले बच्चों को जमकर लुभा रहे है, कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव से आ रहे लोग भी दुकानों पर तरह - तरह की खरीददारी कर रहे है।