मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गाँव में शुक्रवार की शाम बाइक के सामने अचानक बकरी आने के कारण पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गयी। घायल महिला का नाम कुंती देवी है जो रसमहुआ गाँव की रहने वाली है लेकिन घाट बंका में रहती है। वो अपने देवर के बेटा के साथ अपने बीमार ससुर को देखने गोड्डा आ रही थी कि ये घटना घट गई। वर्तमान में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।