चित्राहाट थाना क्षेत्र के पई गांव के खिच्चर पुरा घाट पर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मछली पकड़ते समय मजदूर पप्पू को मगरमच्छ ने यमुना में खींच लिया। पप्पू गुडला, करौली (राजस्थान) का निवासी है और परिवार के साथ पिछले दो साल से मजदूरी कर रहा है। घटना के समय वह अपने जीजा बनवारी के साथ घाट पर मछली पकड़ रहा था। बनवारी के अनुसार अचानक मगरमच्छ ने पप्पू को गहरे पानी में खी