बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के गफ्फार नगला गांव के रहने वाले महेंद्र पुत्र रामधन ने कादरचौक पुलिस को तहरीर दी है कि उसका 11 वर्षीय बेटा चंद्रसेन लक्ष्मी नारायण ग्राम उद्योग विकास समिति मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र मीराजी की चौकी निकट पानी की टंकी बदायूं में पढ़ता था। तो शुक्रवार चार जुलाई को अचानक चंद्रसेन की तबीयत खराब हो गई। उसकी मौत हो गई