जिला कांगड़ा में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, एडीएम कांगड़ा, शिल्पी बेकटा ने जानकारी दी कि अब तक जिले में करीब 48 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि, पिछले दो दिनों में केवल 2 मौतें ही दर्ज की गई हैं,बारिश के चलते 83 लाख रुपए की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है,इस प्राकृतिक आपदा से जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग को नुकसान झेलना पड़ा है।