बेरुआरबारी क्षेत्र के करम्बर गांव में शुक्रवार रात चोरों ने दो स्थानों से किसानों के विद्युत मोटर पंप चुरा लिए, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में खेजुरी थाने को सूचना दी गई है, लेकिन शनिवार दोपहर 12 बजे तक पुलिस ने न तो घटनास्थल का मुआयना किया और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज की है।