कांकरोली के स्कूल में घुसे 7 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू, वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू। कांकरोली के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल के एक कमरे में 7 फीट लंबा धामण सांप घुस गया। इससे स्कूल की छात्राएं और स्टाफ दहशत में आ गए। तुरंत ही संस्था प्रधान नारायण सिंह चूंडावत ने वन्य विभाग रेस्क्यू टीम राजसमंद।