किशनगंज के कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू किशनगंज सदर के विधायक इजहारूल हुसैन रविवार को दोपहर के लगभग 1 बजे पटना में INDIA गठबंधन की '' संवाद कार्यक्रम '' में शामिल हुए। बैठक को बिहार में परिवर्तन लाने वाला बिहार से पलायन रोकने के सबसे बड़े संघर्ष का शंखनाद है। यह बैठक संगठनात्मक एकजुटता का दिखाने के लिए की गईं जिसमे जिसमे महागठबंधन के घटक दल मौजूद रहे