बिहार से सटे नेपाल बॉर्डर से तीन आतंकवादियों के घुसने की खबर के बाद शेखपुरा पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। इसको लेकर गुरुवार के दोपहर 2 बजे के एसपी ने सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले जगह पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।