फुलवरिया थाना क्षेत्र के तीन टोलवा के समीप रविवार की सुबह 9 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। इस अभियुक्त के खिलाफ 23 अगस्त को थाने में बिहार मद निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नवल किशोर राजभर का पुत्र निगम राजभर बताया जा रहा है।