मंगलवार 2 बजे परसपुर के पसका मे प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। इस दौरान MLA प्रेम नारायण पांडेय, MLA अजय सिंह, MLA प्रभात वर्मा सहित अधिकारियों ने मौजूद रहकर प्रभावित परिवारों का हाल जाना। मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी पीड़ित को सहायता से वंचित नहीं किया जाएगा और हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।