बरकाकला में हुई चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार – सोना, चांदी व इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद 19 अगस्त की रात्रि में ईचाक थाना क्षेत्र के ग्राम बरकाकला में हुए तीन घरों की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर 21 अगस्त की सुबह बरकाकला स्थित सरकारी विद्यालय के पास छापेमारी कर पुलिस ने किया।