चाकुलिया नगर पंचायत में कमारीगोड़ा के पास स्थित शहर का सबसे प्रमुख पक्का घाट तालाब के सौंदर्यीकरण पर नगर पंचायत के तहत वर्ष 2023 में 60 लाख रुपए खर्च हुए। बावजूद, यह तालाब जलकुंभी और कचरों से बजबजा रहा है। बारिश में इस तालाब की स्थिति और भी खराब हो गई है। घाटों तक जलकुंभी भर गया है। चाकुलिया- धालभूमगढ़ मुख्य सड़क से सटे इस तालाब में भरे।