पिछले दिनों 30 जुलाई 2025 को खाद्य सुरक्षा टीम ने सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय के नेतृत्व में छापा मारकर अजय विजय नाम के दो भाइयों को नकली दूध बनाते हुए पकड लिया था, दूध की त्वरित जॉच भी कराई गयी, जिसमें डिटर्जेन्ट व कई अन्य जहरीले पदार्थ भी पाये गये। इस दौरान नकली दूध बनाने के अपराध की पुष्टि होने के बाद भी अजय विजय दोनों फरार हैं।