दीवानगंज रविवार को नर्मदा नदी के बुधनी घाट पर नहाने के दौरान डूबे दीवानगंज के दो युवकों में से एक का शव मंगलवार सुबह आंक्ली घाट पर मिला। मृतक की पहचान योगेश साहू पिता मुकेश साहू उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकालकर रेहटी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।